Wednesday, June 30, 2010
One must develop love of God, whether the love be for an animal or a bird, love must be purified, it must be complete. That essence of love, God only knows. And also the devotees of God know of this love, and they too know of it due to God's grace. In front of that Love, nothing is appealing. God is sold by that love. Love is greater than God, because it can even buy God.
Saturday, June 12, 2010
५ मंत्रों की आहुति मन ही मन करें
1। ॐ अविद्यां जुहोमि स्वाहा: (Om Avidyaam Juhomi Svaha)
अर्थ : हे परमात्मा ! हम अपनी अविद्या को , अज्ञान को , आपके ज्ञान में स्वाहा करते हैं ।
2। ॐ अस्मिता जुहोमि स्वाहाः (Om Asmita Juhomi Svaha)
अर्थ : अपने शरीर से जुड़ कर हमने जो मान्यताएं पकड़ रखी हैं , धन की , पद की , आदि उन सब को हम स्वाहा करते हैं ।
3। ॐ रागं जुहोमि स्वाहा: (Om Raagam Juhomi Svaha)
अर्थ : जिसमें राग होता है उसके दुर्गुण नहीं दिखते और जिसमें द्वेष होता है उसके गुण नहीं दिखते। हम किसी भी व्यक्ति, वस्तु अथवा परिस्थिति से राग न करें। राग को हम स्वाहा करते हैं ।
4। ॐ द्वेषं जुहोमि स्वाहाः (Om Dvesham Juhomi Svaha)
अर्थ : किसी भी व्यक्ति, वस्तु अथवा परिस्थिति से द्वेष न करें; उस द्वेष को भी हम स्वाहा करते हैं ।
5। ॐ अभिनिवेशम जुहोमि स्वाहाः (Om Abhinivesham Juhomi Svaha)
अर्थ : मृत्यु का भय निकाल दें ; यह शरीर मैं हूँ और मैं मर जाऊंगा इस दुर्बुद्धि का मैं त्याग करता हूँ ; जो शरीर मरता है वह मैं अभी से नहीं हूँ ; जो शरीर के मरने के बाद भी रहता है, वह मैं अभी से हूँ ।
हरि ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ
Sunday, May 16, 2010
Tuesday, May 11, 2010
O' Lord! My Lord! If a child is weeping, the mother definitely comes. The child does not do any household work.yet when he cries, the mother stops all her work to carry him. The only power the child possesses is loud crying – "Baalaani rodun balam" - "There is great strength in weeping." This child is crying out for you with a true and sincere heart. Crying is the only power he has. NowYou will have to come and lift him up
Subscribe to:
Posts (Atom)